Header Ads

अपने रिश्ते की नाजुक डोर को टूटने से कैसे बचाएं - Relationship quotes in hindi

relationship quotes in hindi
Foto oleh Abhinav Goswami dari Pexels

पति पत्नी के रिश्तो की नाजुक डोर 

आज हम बात करेंगे हमारे रिश्तो के बारेमे! आपने अपने जीवन मे देखा होगा की पति पत्नी के रिश्ते कैसे आसानी से टुट जाते है और ऐसे अनमोल रिश्ते टुटते क्यु है आज हम इसी पे बात करेंगे की हमारे नाजुक रिश्ते को टूटने से कैसे बचाए


जब हम नई नई  शादी करते है तो एक-दो साल तो कोई झगड़ा नही होता है फिर उसके बाद झगड़े क्यु शुरू हो जाते है चलिए हम आपको बताते है जब हम नई शादी करते है तो दोनो पति-पत्नी नए होते है तो दोनो को एक दूसरे को पाने की हवस होती है और यह हवस इसी ही दो सालो मे होती है जब अपनी इच्छाए और कामना पूरी हो जाएतो झगड़े शुरू हर लोग छोटी छोटी बातो के लिए अपने नाजुक रिश्तो को बिखरने पर तुले होते है क्या ए सही है?

Relationship Quotes In Hindi

आपको बता है आपका एक कदम आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकता है चलिए हम जानते है की बिखरते हुए रिश्ते को कैसे बचाया जा सकता है?
best husband and wife relationship

रिश्तो को टूटने से बचाने का बहुत ही आसान और सरल तरीका होता है मगर वो तरीका आपको दिखाई नही दे सकता और वो तरीका है कि अपने ईगो को खत्म करके सॉरी बोलना ही चाहिए गलती चाहे किसी की भी हो अगर आप अपना रिश्ता बचाना ही चाहते हैं तो Sorry आपको ही बोलना होगा क्यु की Sorry बोलने से ही आपका सम्मान बढ़ता है उस व्यक्ति के सामने! और दूसरा तरीका यह है कि अपने जीवन मे ऐसी स्थिति ही ना उत्पन्न होने दें जिससे आपका नाजुक रिश्ता टूटने की कगार पर आएं 

लेकिन बहुत सी बार यह सब हमारे हाथ में नहीं होता है । रिश्तो की सबसे बड़ी कमजोरी है कि एक इंसान तो समझाना चाहता है लेकिन दूसरा समझना नहीं चाहता या वह अपनी समझ से उसकी बात नहीं समझ सकता चाहे वो कुछ भी कहे इंसान का ईगो या उसके विचार उसे दूसरे की परिस्थितियों को समझने ही नहीं देते

अपने पति या पत्नी को समय देना

इस स्थिति में रिश्ता बचाने का सबसे सही तरीका है उस नासमझ को समय देना! दोस्तो समय ही बड़ा बलवान होता है, समय हर मर्ज की दवा है , समय के साथ साथ गहरे से गहरे जख्म को भरा जा सकता है अगर हम थोड़ा समय दूसरे को दे दे तो वह स्वयम ही इस बात को समझने में समर्थ हो जाएगा कि आप सही हैं! आप उनकी सारी बात सुने और समझे उन्हें की आखिर वो आपसे चाहता क्या है, यदि आप उनकी बात सुनेंगे तो वो आपको धीरे धीरे समझने लगेंगे 

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

हेलो फ्रेंड्स प्लीज स्पैम कमेंट ना करे, पोस्ट कैसी लगी जरूर बताए और पोस्ट शेयर जरूर करें