यार से प्यार और पति से धोखा, धोखेबाज पत्नी की स्टोरी - Story of bewafa wife in hindi
बात उस वक्त की है जब हमारी सगाई हुई थी मेरा नाम दीपक शर्मा है मेरे मम्मी-पापा ने एक अच्छी खुबसूरत लड़की देखी मेरे लिए फिर वो लड़की मुझे भी पसंद आई बहुत सुंदर थी सरिता नाम था उसका और मेरा कुछ छोटा मोटा बिजनेस है अगले 3 दिन मे हमारी सगाई थी फिर हम लोग घर वापस आ गए मेरे पापा ने मुझे कहा बेटा कैसी लगी बहु मैने मुस्कुराते हुए कहा अच्छी है पापा
उसके बाद 3 दिन हुए और हमारी सगाई का दिन आया मैने सोचा की हमारे पति पत्नी के रिश्ते की दोर बंध रही है कुछ देर के बाद वो लड़की सरिता जिससे मेरी सगाई हुई थी वो किसी और लड़के से बात कर रही थी मैने जाकर पुछा तो उस सरिता ने मुझे कहा वह लड़का मेरी सगाई की बधाई देने आया था मैने कहा ठीक है फिर सगाई का समारोह खत्म हुआ
और हमारी शादी 2 महीने के बाद फिक्स हुई में बचपन से किताबे पढ़ता था और उसी किताबो से मैंने सिखा था की रिश्ते क्या है और पति पत्नी के रिश्ते की अहमियत क्या होती है अक्सर में हमेशा यही सोचता था की मेरी एक अच्छी पत्नी होगी और हम दोनो एक दूसरे को बहुत प्यार करेंगे बस में यही सोचता था हमेशा? ऑफिस के काम मे मुझे पता ही नही चला और हमारी शादी का वक्त आ गया 2 महीने के बाद
हमारी शादी हुई में बहुत खुश था और मेरा परिवार भी बहुत खुश था घर मे जो पत्नी और एक बहु आई थी हमारी पहली रात की सुहागरात बहुत अच्छे से गुजरी उस रात मुझे बहुत अच्छा लगा और मेरी पत्नी सरिता को भी मजा आया ऐसी कई राते हमने गुजारी हम दोनो एक दूसरे के प्यार मे इतने डुबगये की हमे पता ही न चला और हमारी शादी को 4 साल हो चुके थे अब हमारे साथ एक छोटा सा बेटा भी था हमारे पति पत्नी का Relationship अच्छे से चल रहा था मैंने अपनी सरिता को बहुत सारा प्यार दिया था और दुनिया की सारी खुशीया दी थी मैंने
जो एक पति को अपनी पत्नी को देनी चाहिए मगर इन 4 सालो मे कुछ ऐसे बदलाव आए थे मेरी पत्नी मे जो मुझे पसंद नही थे में सारा दिन ऑफिस का काम करता और सरिता रोज कुछ ना कुछ बहाना निकाल कर घर से बहार जाती मैंने उसे कोई बार पुछा की सरिता तुम रोज कहा जाती हो और तुम्हे आनेमे सारा दिन क्यु लग जाता है तो सरिता मुझसे झगड़ती और कहती की दीपक तुम मुझपे शक कर रहे हो में घर के काम को लेकर बाहर जाती हू मुझे कोई सोक नही है घर से बाहर जानेका सरिता गुस्से होती फिर मुझे बहसबाजी करना पसंद नही था सरिता के प्यार मे कुछ बदलाव आए थे
यार से प्यार और पति से धोखा - Story of bewafa wife in hindi
अब वो पहले जैसी नही रही थी वो बिल्कुल बदल चुकी थी मेरे मम्मी-पापा 2 महीने के लिए हैदराबाद चले गए थे? में सुबह उठकर ऑफिस चला जाता था और मेरी पत्नी सारा दिन अकेली घर मे रहती एक हफ्ता बीत गया था मम्मी-पापा को गए हुए मगर एक दिन ऐसा आया की मेरी जिंदगी बर्बाद हो चुकी उस दिन मेरे ऑफिस का काम कुछ जल्दी से खत्म हो गया और में वक्त से पहले आज घर जारहा था जब घर आकर हमारे बेडरूम मे देखा तो में देखता ही रह गया उस बेडरूम मे एक ही बिस्तर पर मेरी पत्नी कीसी और आदमी के साथ सोई हुई थी और दोनो अपना काम कर रहे थे आप सोच सकते है की उस वक्त मेरे दिल पे क्या गुजरी होगी फिर मैंने गुस्से होकर दोनो को पकड़ा और उस आदमी को मारा वो ओर कोई नही जो पहली बार हमारी सगाई मे जो लड़का मेरी पत्नी से बात कर रहा था वही लड़का आज मेरे घर मे घुस आया था फिर मैंने सोचा की उस आदमी को ही खत्म कर दु
मगर वो भाग गया साला फिर मै अपनी पत्नी पर टुट पड़ा और सरिता को पकड़ कर 2- 4 थप्पड़ मारी और मैंने कहा सरिता तुम्हारा ऐसा चेहरा मैंने कभी नही देखा क्या मेरा प्यार कम था और तुम ऐसी कबसे होगई मैंने तुमको इतना प्यार दिया और तुने मुझे ही धोखा दिया शर्म नही आई तुम्हे फिर जो उसने कहा वो सुनकर मेरे पेरो तले से जमीन खींचक गई फिर मुझे एहसास हुआ की औरत को इतना प्यार करना ही नही चाहीये उसने कहा की दीपक तुम मुझे क्या समझते हो क्या में तुमसे प्यार करती हु नही उस आदमी से में हमारी शादी से पहले से प्यार करती हु और पता है जब हमारी सगाई हुई थी तो वो लड़का मेरे पास आया था वो खुद नही आया था पर मैंने बुलाया था ए कहने के लिए बुलाया था की मै शादी कर रही हु तुम वहा आते रहना मै तुम्हे मिलती रहूंगी ? और तुम्हे पता ही न चला और हम दोनो हमेशा मिलते रहे सरिता बोलती रही और में सुनता ही रहा मेरी आंखो से आंसू निकल रहे थे मेरी जिंदगी के सारे सपने टुट चुके थे फिर मैंने कहा सरिता तुम कीसी ओर से प्यार करती थी तो तुमने मेरे साथ शादी क्यु की थी
यार से प्यार और पति से धोखा - Story of bewafa wife in hindi
मेरी जिंदगी बिगाड़ने के लिए और बच्चा होने के बाद भी तुने कीसी ओर के साथ अफेयर शुरू रखा में तुम्हे कभी माफ नही करुंगा तब उस सरिता ने कहा दीपक ए बच्चा तुम्हारा नही है में शादी से पहले प्रेग्नेंट थी इस बच्चे का बाप वो आदमी है सरिता की ए सब बाते सुनकर उसे अपनी जिंदगी से निकाल दिया और उसे पुलिस के हवाले कर दी फिर पुलिस ने मेरे पास सबूत मांगा मेरे पास तो कोई सबूत नही था मगर एक सबूत था उसे सजा दिलवाने का
में हमेशा अपने बेडरूम के अन्दर CC TV Camera लगाने रखता था परंतु अपने बिजनेस के काम की वजह से वह रेकॉर्डिंग चेक नही करता था वो आज मेरे काम आ गया फिर उस दोनो को 15 साल की सजा हुई फिर वो बच्चा मैंने अपने ही पास रखा ? बस यही है मेरी दर्द भरी कहानी
मगर इस जिंदगी से मैंने एक सीख तो सीख ली है की कीसी भी पत्नी को इतना प्यार नही करना चाहिए क्यु की जब पति पत्नी का रिश्ता बिखरता है तो बहुत दर्द होता है आप सबसे मेरा यही निवेदन है की पति पत्नी के रिश्ते को समझे रिश्ते की अहमियत को समझे एक दूसरे के साथ ऐसा मत करे पति पत्नी का रिश्ता एक पवित्र रिश्ता होता है वही रिश्ता हमारी अधूरी जिंदगी को पुरी करता है?
आपका एक कदम आपकी जिंदगी बदल देगा
यह भी पढ़े.....
- उसका बेशुमार प्यार - True love story in hindi
- पहली नजर का प्यार - Love of first sight | Love Story Hindi Mein
- प्यार का इजहार ! मे शादी कर रही हु! दर्द भरी लव स्टोरी - Sad love story in hindi
- मेरी जिंदगी की पहली मुलाक़ात - Hamari adhuri kahani in hindi
0 टिप्पणियाँ
हेलो फ्रेंड्स प्लीज स्पैम कमेंट ना करे, पोस्ट कैसी लगी जरूर बताए और पोस्ट शेयर जरूर करें