Header Ads

क्या शादीशुदा जीवन खुशहाल होता है | Husband wife relationship in Hindi

Husband wife relationship in Hindi | Husband wife relationship Quotes

क्या आप अपने जीवनसाथी से खुश हैं | Husband wife relationship in Hindi

शादी से लेकर अभी, 9.5 साल बाद भी मैं अपने जीवनसाथी से बहुत ही दुखी हूँ। मेरे व्यवस्था विवाह में मुझे शादी से पहले अपनी अर्धांगनी को ज्यादा जानने समझने का मौका ही नहीं मिला। बस यह समझ कर कि घर-परिवार अच्छा है, मेरी शादी तय कर दी गई। मेरे ससुराल वाले सच में ही बेहद सुलझे हुए हैं। उनसे आज तक मुझे कोई शिकायत नहीं। लेकिन मेरी पत्नी में निमंलिखित गुण हैं।

  1. कोई भी बात मुश्किल से और देर से समझ आती है।
  2. और वह ज्यादा समझने का प्रयास भी नहीं करती।
  3. बहुत शक्की है।
  4. बहुत ज्यादा जज्बाती है। एक बार रोना शुरू कर दे तो उसे भगवान भी नहीं मना सकते। चाहे कितना ही प्यार जता दो। जी हाँ, आज भी।
  5. सोच भी बड़ी नहीं है।
  6. मेरा सम्मान नहीं है।
  7. मेरे अलावा घर में आज भी सबसे अजनबियों की तरह व्यवहार करती है।
  8. घर की सफाई में एकदम आलसी। 
  9. कहीं न कहीं हर रोज़ दर्द रहता है।

10.  ट्यूशन पढ़ाने के बावजूद घर में बच्चों को आज तक कुछ भी नहीं पढ़ा पाई।

11. मुझे तो समझने का प्रयास ही नहीं किया।

Husband wife relationship in Hindi

और भी बहुत से गुणों के साथ मैं एडजस्ट कर चुका हूँ।


लेकिन जो दो सबसे बढ़िया गुण हैं, जिनके साथ एडजस्ट नहीं कर पा रहा हूँ, वो हैं :-


  1. बहुत ज्यादा ईगोस्टिक है। कुछ भी बात उसके बारे में नकारात्मक कही तो घर में लंबा कलेश!
  2. बहुत ही ज्यादा गुस्सेल है। :-गुस्से में कुछ भी साबुत रहने की कोई गारंटी नहीं। मेरा 12 हज़ार का मोबाइल बलि चढ़ चुका है। और भी बहुत कुछ। मुझ पर हाथ भी उठ जाता है मैडम का। और भी कोई सीमा नहीं।

जी हाँ, यह कोई कल्पना या हास्य के लिए नहीं, यही मेरे जीवन की सच्चाई है।

अभी फिलहाल मायके में हैं और मुझे उनकी कोई याद नहीं आती।


कृप्या उपाय सुझाएँ


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ