Header Ads

बिना सोचे समझे शारीरिक संबंध बनाना क्या ठीक है | Physical Relationship in Hindi

Physical Relationship in Hindi- Physical relationship meaning in hindi
Physical Relationship in Hindi


अवैध संबंध बनाना सही है?


जिन लड़के और लड़कियों को शारीरिक संबंध बनाना अच्छा लगता है, और मजा आता है। उन्हें इस मजे के पीछे का सत्य नहीं पता। अगर आप ऐसा करते हुए कभी भी क्यों न पकड़े गये हो, फिर भी आपके लिए यह गंभीर समस्या है, संबंध बनाना एक आत्मिक प्रक्रिया है, जो अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए किया जाता है और इस प्रक्रिया को केवल शादी सुदा पति और पत्नी कर सकते हैं लेकिन उनके लिए भी एक नियम है 

Physical Relationship in Hindi.

अगर आप को एक तेजस्वी पूत्र चाहिए तो कभी भी मजे के लिए दिन में संबंध न बनाएं और ऐसे दिन भी संबंध न बनाएं जो पूजनीय हो जैसे दिवाली का दिन, एकादशी, और करवाचौथ ऐसे दिन संबंध बनाना ग्रन्थों में पाप माना गया है, यह दिन भगवान की भक्ति और परिवार के साथ मिलकर रहने का होता है, अगर ऐसे दिन भी आप मजे के लिए संबंध बनाते हो तो आपके यह गंदे विचार आपके होने वाले शिशु में भी जांएगे। जिनसे शिशु के संस्कार का नाश होता है, संस्कार से शक्ति का नाश होता है और शक्ति के अभाव में शरीर के अन्दर रोग पैदा होते हैं, 

इसलिए ऐसे पवित्र दिन में ऐसा न करें और जिन लोगों से भूलवश ऐसा हो गया है वो या तो मन्दिर में जाकर भगवान के सामने माफी मांगे और दोबारा ऐसा कभी भी नहीं होगा ऐसा मानकर वो अपनी भूल को स्वीकार कर सकते हैं। अगर पति और पत्नी में एक-दो बार भूल हो भी जाए तो उसका निवारण हो सकता है और अगर वो निवारण न भी करें तो भी कोई बात नहीं, क्योंकि इसमें समाज कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता ये घर की बात है। लेकिन जो शादी-शुदा नहीं है उनका क्या, तो उन्हें भी यह समझना होगा कि ऐसे में संबंध बनाने से आत्मा की पवित्रता और शांति खत्म होती है- 

Physical relationship meaning in hindi 
Physical relationship in hindi 


आपका दिल आपको धिकारता है और ऐसा करने से संबंध बनाने की इच्छा और प्रबल हो जाती है, और आप दिन-रात ऐसा दोबारा करने की सोचते हो, नकारात्मकता की शक्ति प्रबल हो जाती है जिससे आपकी शरीर की बनावट खराब होने लगते हैं आपकी सुंदरता कम होती चली जाती है, और अगर इस बात का पता किसी को चल जाए तो आपकी जो इज्जत है वो तो जाती ही है साथ में आपके मां-बाप का नाम भी खराब होता है। ऐसे पांच मिनट के मजे के लिए इतना बड़ा नुक़सान जो मौत से भी बत्तर है इसका क्या फायदा एक बार विचार जरूर करना।


जो लोग सोचते हैं कि अपना हाथ जगन्नाथ और अकेले में अपने विचार में ही संबंध बना लेते हैं, ऐसी-वैसी विडियो देखकर अपना मन को बहलाते हैं, वो जरा भी अपने मां-बाप के बारे में नहीं सोचते, अपने बारे में भी नहीं सोचते कि, समय से पहले उन लोगों के बाल पकने लगे जाते हैं, उनकी बुद्धि का नाश होने लगता है जिसके कारण वो अपनी पढ़ाई और अपने कार्य पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पाते। जिसका परिणाम असफलता, निराशा और हार उन्हें ये जानना बहुत जरूरी है कि एक पल पूरा दिन बदल सकता है एक दिन पूरा जीवन बदल सकता है और पूरा जीवन पूरा देश का भविष्य बदल सकता है और आप अपने माता-पिता और देश के भविष्य हो।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ