Header Ads

मेरा पहला प्यार अधूरा रह गया | True Sad Love Story in Hindi

True Sad Love Story in Hindi -  Very Sad Heart Touching Love Story In Hindi


मेरा पहला प्यार अधूरा रह गया - True Sad Love Story in Hindi


आज हम लेकर आए है एक सच्ची दर्द भरी लव स्टोरी, True Sad Love Story in Hindi, जिसको पढ़ते ही आप अपने आँसू को रोक नहीं पाएंगे- 

आज हम आपको सुनाएंगे एक अनोखी दर्द भरी लव स्टोरी: ए कहानी है दिल्ली मे रहने वाले एक लड़के की उसका नाम राहुल था जिसकी कोई गर्लफ्रेंड नही थी राहुल दिल्ली में जाॅब करता था। राहुल जिस कंपनी मे काम करता था उस कंपनी मे जाॅब बोहोत अच्छे से कर लेता था। पर अभी तक उसकी कोई गर्लफ्रेंड नही थी। राहुल हमेशा सोचता रहता कि एक दिन उसे जरूर कोई खुबसूरत लड़की मिलेगी जो मुझे बहुत प्यार करेगी। 


राहुल को अपनी गर्लफ्रेंड की तलाश करते करते 4 साल बीत गये। पर अभी तक कोई लड़की नही मिली थी। आज उसे कंपनी मे समय से पहले छुट्टी मिली थी, राहुल कंपनी के बाहर बैठा हुआ था कुछ सोचने के लिए फिर उसने सोचा की मैं अपने गाँव चला जाता हुं। सायद वहा पर कोई लड़की मिले। राहुल अपने गाँव जाने के लिए बस मे बैठा और मोबाइल निकाला राहुल हमेशा टाइम पास करने के लिए फेसबुक चलाता था। 

पहले प्यार की कहानी- True Sad Love Stories in Hindi


राहुल को facebook चलाना बोहोत अच्छा लगता था उसने फेसबुक ऑन किया तो राहुल ने देखा की उसमें एक लड़की की Friend request फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी हुई थी। वह खुश हो गया और राहुल ने बिना कुछ सोचे समझे उसे कन्फर्म कर दिया। वह बस मे बैठा बैठा सोच रहा था की चलो कोई तो गर्लफ्रेंड मिली। राहुल को दिल्ली से अपने गाँव पहुँचने में 11 घंटे लगते थे। थोड़ी देर बाद राहुल ने देखा की वह लड़की ऑनलाइन है तो उसने फेसबुक पर चॅट करना शुरू कर दिया। उस लड़की ने राहुल से 2 घंटे लगातार चॅट करने के बाद अपने ज़ज्बात बताये उस लड़की का नाम पूजा था| पूजा ने बताया की मुझे भी आप जैसे लड़के की तलाश थी। राहुल में आपसे मिलना चाहती हु।


वह लड़की राहुल के शहर दिल्ली में ही पढती थी। राहुल ने पूजा को कहा की में तो दिल्ली से अपने गाँव जा रहा हु 10-15 दिन के बाद लौटुंगा फिर आकर मिलूंगा। पूजा भी राहुल की बाते सुनकर उसको पसंद करने लगी थी। वह यह सोच कर खुश थी की उसकी बाते इतनी अच्छी है तो वह कितना अच्छा होगा, फिर लड़की ने कहा राहुल आप अपनी फोटो अपलोड कर दो। राहुल ने कहा मेरे पास अभी कोई फोटो नहीं पर में प्राॅमिस करता हु गाँव पहुँचते ही फोटो अपलोड कर दुंगा ठीक है। उसके बाद दोनों ऑफलाइन हो गये। अब वह लड़की और राहुल दोनो सिर्फ एक दूसरे के बारे में सोच रहे थे। True Sad Love Story in Hindi


राहुल सुबह अपने घर पहुँच गया फिर उसने दोपहर का खाना खाया और फेसबुक ओपन किया और देखा वह पूजा  ऑनलाइन थी। उसने राहुल को वादा पूरा करने के लिए बोला। राहुल पहले से ही तैयारी करके बैठा था राहुल ने अपनी सुंदर फोटो अपलोड कर दी। पूजा को फोटो अच्छी लगी। और उस लड़की ने अपनी फोटो पहले से अपलोड करके रखी थी। फिर राहुल ने सोचा की अब में दिल्ली चला जाता हु।  

Unfinished Love Love Story- True Sad Love Story in Hindi

राहुल 15 दिन बाद वापस दिल्ली आने लगा वह पूजा को मिलने के लिए बहुत बेताब था रात के 11:30 बज गए थे। दिल्ली और उसके गाँव के बिच मणिपुर नाम का इलाका था। कहा जाता है की इस इलाके मे कभी बस नही रुकती है। भयंकर इलाका जहाँ चोर, लुटेरे रहते थे। कहा जाता है की उस इलाके में पहुँचते ही बस की स्पीड 100 km प्रति घंटे हो जाती थी बस को तेजी से भगाई जाती है। ऐसा उस दिन भी हुआ जब राहुल गाँव से दिल्ली आ रहा था। उस सुनसान जंगल में बस बहुत तेज़ी से जा रही थी और वह राहुल तो सिर्फ पूजा के ख्वाब देखे जा रहा था। सिर्फ उनकी यादो मे खोया हुआ था 

सब मुसाफिर डरे हुए थे उसी वक्त अचानक वह बस और ट्रक टकरा गये और बस में बैठे 15 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। उसी बस मे राहुल बैठा हुआ था जो अपने प्यार को पाने के लिए बड़ी आतुरता से गाँव से दिल्ली जा रहा था। उसी दुर्घटना के दौरान 15 लोगों की मौत हुई थी उसमें ही राहुल भी शामिल था। दुर्घटना के दौरान जब पुलिस वहा पहुँची और उन्होंने देखा की एक लड़के के हाथ में मोबाइल था पुलिस ने देखा की उसने फेसबुक ओपन कर रखा हुआ था।

पुलिस ने राहुल का मोबाइल हाथ मे लिया और देखा कि उसने अपनी पूजा के लिए sms टाइप करके रखा हुआ था जिसमे लिखा था। ( Happy Birthday My First Love... May you live long... I Love You  Pooja... U Know ) पूजा आज में बोहोत खुश हु। मुझे मेरी जिंदगी मिल गई, जिस प्यार की में तलाश करता था वह प्यार मुझे मिल गया । मैंने तुम्हारे जैसे प्यार को पाने के लिए क्या नही किया। मंदिरो में मस्जिद में हर जगह मन्नत मांगी तब जा के मुझे तुम जैसी कोई lover प्रेमिका मिली है। पूजा में तुम्हे हमेशा खुश रखुंगा.. खुद दुखी होकर तुम्हे खुश रखुंगा। में खुद रो लूंगा पर तुम्हारी आँखों में कभी भी आँसू नही आने दुंगा.. I Love You Pooja...

मेरा पहला प्यार अधूरा रह गया | True Sad Love Story in Hindi

पूजा तेरे हर गुनाह की माफी है...

पूजा तु रोये तो बोहोत ना इनसाफी है...

पूजा तेरी आँखों में ना आए कभी जिंदगी मे आँसू... 

क्यु की जिंदगी भर रोने के लिए हमारी आँखे ही काफी है...

राहुल यह sms भेजने के लिए 12 बजने का इंतजार कर रहा था मगर कुदरत को सायद कुछ और ही मंजूर था भगवान को शायद यह मंजूर नहीं था। जब पुलिस ने वह sms पढ़ा तो पुलिस वाले भी रोने लगे उसकी आँखों से आँसू रुक नही रहे थे। पुलिस वालो से रहा नही गया फिर वह sms कट करके उसके जगह पर नया sms send कर दिया जिसमें लिखा हुआ था। 

I am sorry meri jaan pooja... मेरा पहला प्यार अधूरा रह गया अब हम स्वर्ग में ही मिलेंगे इस जिंदगी ने मुझे हस्ते हुए गुडबाय कह दिया हैं। प्लीज पूजा तुम किसी और की हो जाना. में तुम्हे साथ नही दे पाया मुझे माफ कर देना तुम्हारा प्यार राहुल। पूजा भी राहुल के sms को आने की राह देखकर बैठी हुई थी उसी वक्त पूजा के मोबाइल मे वह sms आया। यह sms पढ़ते ही पूजा का शरीर ठंडा पड़ गया और वो वहीं मर जाती है। जो कभी एक-दूसरे से मिले भी नही थे वह एक साथ दुनिया छोड गये, आप सोचिए जरा की उन दोनो ने कैसा प्यार किया होगा। फिर पुलिस के समझाने पर उसके दोनो परिवार वालो ने दोनों को एक साथ राजीव गांधी पार्क में जलाया। True Sad Love Story in Hindi



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ