प्यार करने से पहले आपको इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
प्यार करना गलत बात नही है लेकिन क्या प्यार आपको यह कहता है कि अपनी अनमोल जिंदगी को दाव पर लगाकर किसी भी के साथ प्यार करो चाहे वो कैसा भी हो धोखेबाज हो या फरार, अपनी जिम्मेदारीया उठाता हो या न उठाता हो । अमीर हो या गरीब हो, और किसी भी जाति का हो । तो आप बिल्कुल गलत है आज के जमाने में प्यार सोच समझकर करना चाहिए न कि किसी भी के साथ । प्यार करना गलत नहीं है लेकिन करियर को छोड़कर प्यार करना सबसे बड़ी मूर्खता है
धोखेबाज व्यक्ति ना हो
लड़के हो या फिर लड़किया प्यार ऐसी जगह करो जो जिंदगी भर आपका साथ न छोड़े। और सबकी मंजूरी से आपके साथ शादी भी करें। आपको कभी भी धोखा न दें । क्योंकि प्यार में जब धोखा मिलता है तो दर्द बोहोत होता है ।
सबसे पहले आप उस व्यक्ति में ये नोटिस करें कि भविष्य में वो आपको धोखा देगा/देगी या नही, जब तक ये तय नही हो जाता तब तक आप उसे अपने दिल में जगह ना दें । और आपका प्यार कितना भी क्यों न हो अपना तन अपना शरीर उसे अर्पित नही करना चाहिए जब तक शादी न हो जाएं । अन्यथा आपको धोखा भी मिल सकता है ।
अपनी जिंदगी की जिम्मेदारीयो को उठाने वाला हो ।
प्यार ऐसी जगह करो जो अपनी जिम्मेदारीयो को समझता हो, न कि फरार हो । क्योंकी अगर अपनी जिंदगी की जिम्मेदारीयो को समझेंगे तभी तो प्यार को समझ पाएंगे । और शादी करके आपको भी सूख दे पाएं
प्यार में पैसो की भी अहमियत ज्यादा है
देखा जाये तो प्यार में पैसो की अहमियत ज्यादा होती है, हम ये नही कहते है की प्यार सिर्फ करोड़पति वाले से ही करें । लेकिन जिंदगी को चलाने के लिए पैसा भी तो जरूरी है । अच्छी नौकरी, अच्छा कारोबार, अच्छे लोगो की जान पहचान । यदि फिर भी आप ऐसे इंसान के साथ प्यार कर लेते है जो आपकी जरूरते पुरी नही कर सकता। उसमे दोनो की जिंदगी चलाने की भी काबिलियत नही है । तो फिर आपका प्यार सिर्फ 3-4 साल तक ही चलने वाला है।
क्योंकी उसमे जिंदगी चलाने की काबिलियत नही है उसके पास कुछ भी नही और जब आपकी जरूरते पुरी नही होगी तो आपको अपने ही प्यार में घुटन महसूस होने लगेगी । ऐसे इंसान के साथ प्यार करके शादी करोगे तो आपका रिश्ता फिर 3-4 साल से ज्यादा नही चलने वाला । उसके बाद आपको अहसास होगा की मैंने प्यार करके गलत किया। फिर आप दूसरे को पसंद करने लगोगे और यह बिल्कुल गलत होगा।
प्यार और शादी में समाज भी जरूरी है।
यदी प्यार शादी अपने ही समाज में हो जाए तो आपके लिए और समाज के लिए भी गर्व की बात होगी । यदी आप दुसरी जाति की लड़की/लड़के के साथ प्यार करते है तो आपका प्यार अधूरा ही रहने वाला है, आपकी शादी कभी नही होने वाली । क्योंकी आपके मम्मी-पापा इस रिश्ते में कभी नही राजी होने वाले, उनकी बात भी बिल्कुल सही है कि हमारी जाति को छोड़कर दुसरी जाति में अपने बच्चो की शादी क्यो करवाएं हमारी तो भी इज्जत मान सम्मान है।
इस मान सम्मान इज्जत को पाने के लिए आपके माता-पिता को कई सारे साल पीढ़ीया लगी होगी । और एक आप है जो एक ही पल में अपने माता-पिता के मान मर्यादा को चूर-चूर कर देंगे । यदि फिर भी आप दुसरी जाति के व्यक्ति के साथ भागकर शादी कर लेते है । तब भी आपका रिश्ता ज्यादा नही चलने वाला । क्योंकी लोग आपको ताने मारेंगे अपने ही घर के लोग ताने मारेंगे की आप दोनो ने यह गलत किया है । फिर आपको अहसास होगा की हमने दुसरी जाति के व्यक्ति के साथ भाग के शादी करके गलत किया ।
प्यार और शादी अपने ही समाज में रहकर किया जाए तो सबके लिए अच्छा है ।
यदी आपके भी लड़की/लड़के ने मन पसंद के दुसरी जाति के व्यक्ति के साथ शादी करने का फैसला लिया है तो आप उसे समझाये । उसपर अभी प्यार का भूत चढ़ा हुआ है. इसलिए उसे प्यार से समझाये की हमे अपनी जाति से बाहर नही जाना चाहिए । अपनी जाति के लड़के लड़की से शादी करने की खुशी कुछ अलग ही होती है ।
उसे समझाये की अपने मनपसंद के लड़के के साथ शादी करने की खुशी सिर्फ 3-4 साल ही रहती है फिर अपने आप ही प्यार का जुनून उतर जाएगा उसके बाद तुम्हारे पास पछतावे के अलावा कुछ नही रहेगा। तुम्हारा ये फैसला तुम्हारी पुरी जिदंगी एक शर्मनाक जिंदगी बना देगा और पछतावा करते-करते तुम्हे पुरी जिंदगी गुजारनी पड़ेगी
लड़की को इस तरहा समझाने के बाद उसे कुछ समय के लिए अकेला छोड दे वो अपने आप ही समझ जाएगी, यदि समझदार होंगे तो । बाकी नासमझ तो वही रास्ता अपनाएंगे
दोस्तो हमने इस आर्टिकल में उन लोगो को समझाने का पुरा प्रयास किया है जो प्यार करते है या करने वाले है । जो अपने मनपसंद के व्यक्ति के साथ भागकर शादी करने वाले है । हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा और आपको कुछ सीखने को मिला होगा । इस आर्टिकल को अपने दोस्तो रिश्तेदारो के साथ भी शेयर करें ताकी उन्हे भी अपनी गलती का अहसास हो और सही कदम उठा सकें । धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ
हेलो फ्रेंड्स प्लीज स्पैम कमेंट ना करे, पोस्ट कैसी लगी जरूर बताए और पोस्ट शेयर जरूर करें