समस्त देविपूजक युवाशक्ति ट्रस्ट
आज हम बात करेंगे गुजरात के जी. अहमदाबाद, ता. बावला के { गांव मेमर } { गांव वटामण } { गांव शियाल } और { बगोदरा } के बिखरे हुए देविपूजक समाज की जो कई सालो से अलग अलग पड़े हुए थे हमे जानने को मिला है की आज तक किसी ने भी देविपूजक समाज की बाते नही सुनी है न पुलिस ने न किसी कर्मचारी ने और न तो सरकार ने मगर अब सुननी पड़ेगी क्यु की अब देविपूजक समाज एकत्रित हो रहे है और इस मिशन को पूरा करने के लिए खड़े हुए है प्रमुख - महेशभाई सोलंकी , और प्रमुख - विरूभाई सोलंकी
युवा मंडल विकास कार्यक्रम
इस मिशन का नाम है ( देविपुजक युवाशक्ति ट्रस्ट ) समस्त देविपूजक युवाशक्ति ट्रस्ट ने आज बावला तालुका के मेमर गांव में जागृत युवाओं के साथ एक बैठक की, जिसमें शिक्षा, रोजगार और खानाबदोश मुक्ति प्राप्त जातियों के भंडार पर चर्चा की गई और युवा आने वाले दिनों में एक मजबूत लड़ाई बनाने के लिए खुशी के साथ शामिल हुए।
युवा शक्ति संगठन लोगो
प्रमुख - महेशभाई सोलंकी यू। प्रमुख - वीरुभाई सोलंकी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे और पदों का वर्णन किया गया था साथ मे ( किशनराज सोलंकी, सुरेशभाई वाघेला, भरतभाई, विक्रमभाई देवीपुजक, प्रविणभाई चौहान, नरेंद्रभाई चौहान, किरणभाई, संजयभाई, गोविंदभाई सोलंकी) महेशभाई , दशरतभाई , अशोकभाई वाघेला , नविनभाई तलपदा , विनोदभाई सोलंकी, गणपतभाई वाघेला, अक्षयभाई वाघेला, टीनाभाई चौहान, सब बैठक में उपस्थित थे ... उपस्थित सभी मित्रों को बहुत-बहुत धन्यवाद .. अगर इस संगठन मे कोई भी देविपूजक शामिल होना चाहते है वो इस नंबर पर संपर्क करे { मो. 6353367348 - प्रमुख: विरूभाई सोलंकी } और { मो. 7874710295 - प्रमुख: महेशभाई सोलंकी }
जय भारत समस्त देविपूजक युवाशक्ति ट्रस्ट ( बागोदरा )
दोस्तो हमारा निवेदन है की इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे
Kahani Rishte Ki.. टीम
0 टिप्पणियां