Header Ads

सोच की परिभाषा - Positive thinking quotes

positive thinking quotes - Definition of thinking - Positive Thinking in Hindi


सोच की परिभाषा क्या है - Positive thinking quotes - Definition of thinking




हर मनुष्य के मन में दो तरह के सोच आते हैं, सकरात्मक और नकारात्मक। 

हमें हमेशा सकरात्मक सोच ही रखनी चाहिए। हम जैसा सोचेंगे वैसा ही हमारे जीवन मे घटित होगा। हम अच्छा सोचेंगे तो अच्छा होगा, बुरा सोचेंगे तो बुरा होगा। संसार में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसे कोई समस्या नहीं है, हर व्यक्ति को कुछ न कुछ कठनाईयों का सामना जरूर करना पड़ता है। इससे हम ये न सोचें की हमारे साथ ही बुरा हो रहा है हमें हमेशा सकरात्मक सोचना चाहिए। 




परेशानियों के समय जो लोग अच्छा सोचते हैं वही उससे निकल आगे बढ़ पाते हैं। जबकि जो लोग दुखी हो कर उसी के बारे में सोचते हैं वो कभी आगे नहीं बढ़ पाते हैं। 



सकारात्मक सोच! Positive Thinking


मन में गलत विचार लाना, दूसरों के प्रति गलत सोचना, किसी की मदद न करना, अपनों का बुरा सोचना, ऐसा सोचना की मेरा कोई नहीं है, ये सब नकारात्मक विचार की निशानी हैं इसे कभी भी अपने मन में नहीं लाना चाहिए। 



हमेशा दूसरों की भलाई करें, जरूरत मंद की मदद करें सबके प्रति अच्छा व्यवहार रखें, कभी किसी के बारे मे बुरा न सोचे। ऐसा करने से आपका मन सांत रहेगा और आप खुश रहेगे। 



सोच की परिभाषा क्या है - Positive thinking quotes


1. आप कभी ये न सोचें की आपको भगवान ने कुछ नही दिया है। 

2. बल्कि ऐसा सोचे की आप तो भाग्यशाली हैं जो आपको इतना कुछ मिला है।

3. भगवान का शुक्रियादा करें। हमेशा संतुष्ट रहने की कोशिश करें। 

4. जब भी आपको लगे की आपके पास कुछ नहीं है तो आप उनको देखें जो सड़क पे अपनी जिंदगी व्यतीत करते हैं।

5. और हमेशा अपनी जिंदगी में आगे बढे। 


अगर आपकी नौकरी चली जाती है या की अपना आपके बीच से चला जाता है तो ये न सोचें की अब क्या होगा अब मेरी जिंदगी खराब हो गयी है बल्कि नये सिरे से आगे बढ़ें हमेशा जिंदगी से कुछ अच्छा सिखे और दूसरों को भी अच्छी बाते बताये। 



सोच का अर्थ ! कभी अपने मन मे गलत बात न रखें।


खुश रहें। खुद को ये ना कहें की मेरे से नही होगा जबकि ये कहें ये मैं कर सकता हूँ। 

कभी भी हार न मानें, सबके जीवन में कुछ न कुछ परेशानियाँ आती जाती रहती हैं , इसका मतलब ये नहीं की हम जीना छोड़ दें। 


हमेशा किसी भी चीज को पुरा करने की कोशिश करते रहे जब तक की आप कामयाब नहीं हो जाते। 

अच्छा सोच रखें , अच्छा जीवन जियें, सबसे अच्छी अच्छी बाते करे, आप अच्छा व्यवहार करेगे तो आपको सब अच्छे दिखेगे।  आप किसी के साथ बुरा करेगे तो आपके साथ भी बुरा होगा। इसलिए हमेंशा खुश रहने की कोशिश करें, दूसरों की मदद करें, अगर आप किसी को बुरे वक़्त में साथ देंगे तो वो आपकी भी मदद करेगा। 


जिंदगी में कभी निराश नहीं होना चाहिए। अगर कोई परेशानि आये तो उसका सामना करें........




 लेखन और संपादन: कहानी रिश्ते की : टीम

आप इस लेख को ॥ कहानी रिश्ते की ॥ के माध्यम से पढ़ रहे हैं।  हमारे लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा, कृपया इस लेख को अधिक से अधिक अपने मित्रो से शेयर करें।

!! धन्यवाद मित्रो,,,,,,,,


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ