Photo Credit : Pixels images |
मेरे प्यार की दर्द भरी कहानी हिंदी में
तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया | A Very Sad Love Story in Hindi
कहते है की प्यार तो सब लोग कर लेते है। पर हम उस प्यार को कभी निभा नही सकते है। क्यो की प्यार मे भरोसा तो भी चाहिए ना, अगर हम प्यार पर भरोसा नही करेंगे तो हम उस प्यार को निभा कैसे सकते है।
आज हम ऐसी ही कुछ दर्द भरी कहानी लेकर आए है। प्यार करने वाली एक लड़की की कहानी सुनाने जा रहे है। जो एक भरोसा ना करने वाले लड़के से बहुत प्यार करती है। चलिए फिर उसी लड़की की जुबान से उसकी दर्द भरी कहानी सुनते है।
A Very Sad Love Story in Hindi Heart Touching
मेरा नाम तनुजा है: और मैं हरियाणा मे रहने वाली हु। बात उस वक्त की है जब मैं 12th क्लास मे थी तब मेरा एक क्लासमेट था। जिसका नाम अंकित था। पहले हम दोनों एक अच्छे Friend बने फिर कुछ दिनों बाद अंकित ने मुझे प्यार का प्रपोज किया और हमारे रिलेशन को 6 महीने हो गये। मैंने अंकित का प्रपोज अॅक्सेप्ट किया क्यूँ की हम दोनों एक दूसरे को पहले से ही पसंद करते थे। A very sad love story in hindi
पर हम दोनो एक दूसरे से बोल नहीं पाते थे। जब हम दोनों रिलेशनशिप (Relationship) मे आये तब बहुत प्यार करते थे। और हम एक दुसरे की खुशी मे खुश थे। कुछ दिन पहले की बात है जब मेरा बर्थडे था तब अंकित ने मेरे लिए एक सरप्राइज पार्टी भी दि थी। उस पार्टी मे हमने बहुत मजे किये
मेरे अधूरे प्यार की कहानी | Dard Bhari Sad Love Story in Hindi
पर पार्टी के दो दिन के बाद हुआ ऐसा की अंकित के किसी Friend ने ऐसा कहा कि मैं किसी और को प्यार करती हूँ। और अंकित ने बिना सोचे उसके Friend की यह बात मान ली जब कि वह मुझपे बहोत भरोसा करता है और मुझे बहोत चाहता भी है। पर पता नहीं अंकित ने कैसे यह बात मान ली। Dard Bhari Kahani
यह बात सुनकर उसने मुझे सब जगह से ब्लाॅक (block) कर दिया, मैंने अंकित को मिलने की बहोत कोशिश की पर वह मुझसे मिलना ही नही चाहता और मैं उसके बिना एक पल भी नहीं रह सकती हूँ। और वह मुझसे बात करने के लिए भी तैयार नहीं है। मुझे कुछ भी समझ मे नही आ रहा है की मैं क्या करूँ।
मेरे प्यार की दर्द भरी कहानी | A Very Sad Love Story in Hindi....
दोस्तों अब आप ही बताइए कि मैं क्या करूँ, मुझे क्या करना चाहिए की अंकित मुझे मिल सके, और मुझे अपना प्यार मिले। इस तरह तड़प तड़प के तो मैं एक दिन मर ही जाऊंगी।
अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते है तो प्लीज कमेंट करके मेरी मदद किजिए। दर्द भरी लव स्टोरी
Moral : अगर आपको प्यार करना ही है तो पहले उस प्यार पर ट्रस्ट भरोसा करना सीख लीजिए उसके बाद ही किसी से प्यार करें।
1 टिप्पणियाँ
1. आप अपने आप से प्यार करना शुरु कर दे .
जवाब देंहटाएं2. जो आप को प्यार करता है ना आप के बिना रह ही नहीं सकता . चाहे आप ने कुछ भी किया हो या नहीं.
3. प्यार का अर्थ मेरे हिसाब से बस 2 ही है (1. या तो वो आप के लिए अपनी जिन्दगी समर्पित कर दे - फिर आप चाहे जैसी भी हो अछा बुरा सब सही है.) (2.या फिर आप अपनी ज़िन्दगी समर्पित कर दे - फिर वो चाहे जैसा भी हो)
लेकिन आज के समय में ये बहुत मुस्किल है. इसलिए उसको आप भूल जावो जो आप को दुःख दे रहा हो . मेरी छोटी बहन आप कामयाब बनो देखो एक दिन वो पीछे भागा-भागा आयेगा. मतलब की दुनिया है ये आप भी मतलबी बन जावो नहीं तो दुःख के अलावा कुछ नहीं मिलेगा .
हेलो फ्रेंड्स प्लीज स्पैम कमेंट ना करे, पोस्ट कैसी लगी जरूर बताए और पोस्ट शेयर जरूर करें