Header Ads

आज में बोहोत खुश थी पता नहीं क्यों | Story about Life in Hindi

Story about Life in Hindi - smiling girl story in hindi - Real life story in hindi


Story about Life in Hindi | Real life story in hindi


मेरा नाम ज्योति शर्मा है आज मैं आपको अपनी ही (Story about Life in Hindi) मे अपना ही एक मज़ेदार किस्सा सुनाना चाहूंगी।

मैं 20 साल की लड़की हुं मैंने अभी तक शादी नही की है। क्यो की मैं अपना करियर बनाना चाहती हुं। कुछ महीनो पहले की बात है। मैं ऑफिस के लिए गाड़ी लेकर जा रही थी फिर अचानक एक बाइक वाला मेरी गाड़ी के साथ टकराने ही वाला था तभी मैंने अपनी गाड़ी (Left) दिशा मे मोड दी और बाइक वाला बच गया।


पर मैंने देखा की मेरी कार तो हाईवे से नीचे उतर गई है। (Story about life in hindi) अब मैं क्या करू Right साइट मे पुलिस खड़ी थी तो पुलिस वालो ने सब कुछ देखा था वो सीधे मेरे पास आये और कहने लगे। ओ लड़की गाड़ी कैसे चला रही हो वो बाइक वाला मर जाता तो। चलो लाइसेंस दिखाओ फिर मैंने कहा (Sir) मेरे पास लाइसेंस नही है। तभी पुलिस ने मुझे डांटते हुए कहा। तो क्या तुम लाइसेंस के बिना गाड़ी चला रही हो। 

Story about Life in Hindi, और, Success Stories in Hindi


फिर मैंने पुलिसवालो से माफी मांगी (sorry sir) अब मैं कभी भी लाइसेंस के बिना गाड़ी नही चलाउगीं (please) मुझे जाने दिजिये। और पुलिसवालो को मेरी बाते अच्छी लगी और मुझे कहा, ठीक है पर अपना लाइसेंस जरुर बनवा लेना। फिर मैंने कहा (OK sir Thank you), फिर अगले ही दिन मैने अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए (RTO Office) मे अप्लाई किया। सारी प्रक्रिया ख़त्म हो चुकी थी सिर्फ एक आखरी प्रक्रिया बाकी थी जिसमे मुझे अपने हस्ताक्षर और मेरा फोटो लाइव (live) देना था।

आज में सुबह से बोहोत खुश थी, पता नहीं क्यों। Story about Life in Hindi

ऑफिस काउंटर पर एक 26 वर्षीय लड़का बैठा था। मैंने देखा की वह लड़का सबको डांट रहा था क्युकी कोई भी लोग छुट्टे नहीं लाए थे। और हर किसी के लिए छुट्टे देना उस ऑफिसर्स के लिए मुश्किल हो रहा था।

जब मेरी बारी आई, तो मैं बोली,

मेरी बारी आने पर मुझे बुलाई और मैं बोली, देखिए मेरे पास exact amount है। तो मैं आपका वक़्त तो बर्बाद नहीं करूंगी। इसलिए अगर आपको मेरी फोटो दोबारा लेनी पड़े तो ले लेना प्लीज़। उसने ऊपर मेरी तरफ देखा और जोर से हस पड़ा। सारी प्रक्रिया ख़त्म करने के बाद उस लड़के ने मुझे कैमेरे के सामने देखने को कहा। चलिए मैं आपका एक फोटो ले लेता हु। आप कैमरे के सामने देखे।

Story about Life in Hindi - Small story in hindi with drawing

जैसा कि मैने आपको बताया की मैं आज बोहोत खुश थी, पता नही क्यु । मैने कैमेरे के सामने कुछ ऐसी स्माइल दी।

Smiling girl image | Story about Life in Hindi - Real life story in hindi
Photo credit : Google images

फिर उस लड़के ने कम्प्यूटर में देखा और मेरी तरफ़ देखकर बोला, मैडम इतना सारा मत हसो। एक हल्की सी प्यारी स्माइल दो, पिताजी को दिखा सके वैसी। Story about life in hindi  पहले मुझे लगा की वो मेरे पिताजी की बात कर रहा है, लेकिन मुझे बाद में समझ आया कि उसके कहने का मतलब था क्या। :D फिर मैं घर चली आई 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ