नमस्ते दोस्तों आज हम एक बार फिर आपके बीच लेकर आये है, "कैफ बॉय लव स्टोरी | Cafe Boy Love Story in Hindi" हम उम्मीद करते है की यह कहानी वाकई में आपके दिल को छू जाएगी
स्टोरी कुछ इस प्रकार है, रजत नाम का लड़का एक कैफ में कुछ सालों से काम कर रहा था, रजत बहुत अच्छा लड़का था इमानदार था और ज्यादा हैंडसम भी था तो इस वहज से कैफ मे आने वाली सभी लड़किया उसीसे ही कॉफी मंगवाती रजत इतना अच्छा था कि कैफ में कोई भी लड़की आती तो उसकी तरफ देखता भी नही था। उसने पढ़ाई तो की थी पर नौकरी ना मिलने की वजह से उसने कैफ में ही अपना काम बना लिया ।
यह भी पढ़े-👉 Meri Breakup Love Story
एक दिन दो लड़किया (Cafe Boy Love Story) कैफ में कॉफी पीने के लिए आई उनमे से एक लड़की बहुत खुबसूरत थी, उसने कपड़े भी ऐसे पहने थे शॉर्ट कपड़े जिसकी ओर कोई भी आकर्षित हो जाएं। रजत टेबल साफ कर रहा था, उस लड़की ने आवाज लगाई और कहा कॉफी । रजत ने देखा तो दो लड़किया बैठी थी । रजत ने दुसरे कैफ Boy को कहा कि उस मैडम को कॉफी देदो । फिर उस लड़के ने कॉफी दी, रजत उनके सामने ही टेबल साफ कर रहा था
लड़की ने अपनी नजर सीधी उस रजत पर डाली और अपनी फ्रेंड को कहने लगी अरे यार लड़का तो बहुत हैंडसम है। उसकी फ्रेंड ने कहा अर्पिता तु उसे अपने दिमाग से निकाल दे वो तुम्हारे झांसे में नही आने वाला, वो इतना सीधा-सादा है कि तुम तो क्या उसके सामने कोई अप्सरा भी आएंगी ना तब भी वह आकर्षित नही होने वाला । अर्पिता अपनी फ्रेंड को कहने लगी कि मैं उसे पटा के ही रहूँगी । फिर अर्पिता ने नखरे करने सुरू कर दिये और उसके सामने मुस्कुराने लगी रजत को कोई फर्क नही पड़ा और अपना काम करने लगा ।
Read More: Instagram पर DM कैसे करें
Cafe Boy Love Story in Hindi
अर्पिता रजत से हेलो hi करने लगी तब भी उसे कोई फर्क नही पड़ा । अर्पिता अब रूकने वालो में से नही थी क्योंकि रजत उसके दिल पर छा गया था उसे पसंद करने लगी थी । उसके बाद अर्पिता रजत को आँखे मारने लगी और उसे अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपनी टीशर्ट भी उपर करने लगी । रजत सोचने लगा ये लड़की पागल हो गई है और वहा से चला गया ।
रजत को जाता हुआ देखकर अर्पिता बहुत गुस्से हो गई उसकी फ्रेंड हसने लगी और उसका मजाक उडाने लगी की तुम कितनी भी खुबसूरत हो जाए पर वो आकर्षित नही होने वाला । अर्पिता गुस्से होकर कैफ से चली गई। Love story
Read Also: Samir Aur Sapna Ke Pyar Ki Kahani
कहते है ना कि जब कोई किसी पर आकर्षित हो जाएं तो वह उसका पीछा नही छोड़ते ऐसा ही हुआ । दुसरे दिन फिर से अर्पिता और उसकी फ्रेंड उसी कैफ में आई कॉफी पीने के लिए" पर आज दोनो कुछ प्लान बनाकर आई थी अर्पिता कहने लगी कि आज हम उस लड़के को उसके बोस से डांटवाएगें । अर्पिता ने कॉफी के लिए आवाज लगाई । रजत कॉफी लेकर आया" कॉफी रखते ही अर्पिता ने रजत को पीछे मुड़वाने के लिए बहाना बनाया" और जैसे ही रजत पीछे मुड़ा तो यहा अर्पिता ने आधी कॉफी प्लेट पर गिरा दी
और जब रजत ने देखा तो कॉफी प्लेट में गिरी हुई थी । उसके बाद अर्पिता रजत को डांटने लगी कि तुम हमे इस तरह कॉफी पिलाओ गे । और इस कैफ में इतनी सारी गंदगी है, चलो जाकर दुसरी कॉफी लेकर आओ । रजत को बहुत दुख हुआ कि मैंने जो गलती की ही नही वह मुझे भुगतनी पड़ेगी" रजत का बोस यह सब देख रहा था" वो जैसे ही दुसरी कॉफी लेने आया तो दुसरे कैफ बॉय ने कहा रजत क्या हुआ और कॉफी वापस क्यों लेकर आए ।
Coffee Shop Love Story In Hindi
दोनो एक दूसरे को कुछ सालों से जानते थे और दोनो मित्र भी थे" रजत ने बताया कि यार मेरी कोई गलती नही है । उसी लड़की ने खुद कॉफी गिराई और उपर से मुझे ही डांट रही है । दोनो बात ही कर रहे थे की तभी कैफ के मालिक ने रजत को बुलाया और डांटने लगा कि तुम इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हो उसको बहुत डांटा और कहा कि इस प्लेट को अच्छे से साफ करके आ" आज के बाद ऐसा नही होना चाहिए समझे
बॉस के कहने पर रजत कॉफी प्लेट धोने के लिए गया पर जहा वो दोनो लड़किया बैठी थी वही से रजत को आगे जाना था जैसे ही रजत वहा से आ रहा था तो अचानक उस लड़की ने बीच में अपनी टांग रख दी और रजत वहा गिर गया । फिर दोनो लड़किया हसने लगी रजत की बहुत-सी बेइज्जती हुई । कुछ भी कहे बिना वो वहा से अंदर चला गया उसके बाद वो लड़किया भी वहा से चली गई ।
फिर अगले दिन की सुबह हुई और अर्पिता और उसकी फ्रेंड फिर से कैफ में आई पर आज दोनो लेट आई" रोज सुबह में आती थी आज दोपहर के वक्त आई । अर्पिता ने कॉफी मंगवाई । कॉफी तो आई पर दूसरा लड़का लेकर आया, लड़का कॉफी देकर चला गया किंतु अर्पिता बेचैन होने लगी क्योंकि आज रजत कही दीख नही रहा था । अर्पिता ने कितनी देर तक रजत का इंतजार किया लेकिन वो नही आया" फिर उसने दूसरे बॉय को बुलाकर पुछा कि वह लड़का रजत कहा गया है कही दीख नही रहा है ।
लड़के ने बताया कि बोस ने उसको नौकरी से निकाल दिया है । अर्पिता ने पुछा क्यों उसे नौकरी से निकाल दिया" लड़के ने बताया कि मैडम आपकी वजह से उस बेचारे को काम से निकाल दिया । अर्पिता कहने लगी कि मैंने तो सिर्फ मजाक किया था" उसके बाद लड़के ने रजत के बारे में सबकुछ बताया अर्पिता को । अर्पिता अपनी इन हरकत पर बहुत शर्मिंदा थी। पर उसने बताया कि मैं रजत को पसंद करती हू मुझे उससे प्यार हो गया है" इसलिए मैंने ऐसा किया ।
Cafe Boy Love Story in Hindi
फिर एक दिन अर्पिता सड़क से जा रही थी तो उसने दूर से देखा की एक अंधा आदमी सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था पर वो देख नही पा रहा था" वहा कितने सारे लोग थे पर किसीने उसकी मदद नही की" लेकिन अचानक से रजत वहा उस अंधे के पास आया और उसे सड़क पार करवाई । और यह बात अर्पिता को बहुतअच्छी लगी । पर वो उसके सामने जाना नही चाहती थी" क्योंकि उसने उसकी नौकरी छीनी थी । पहले मैं उसको उसी कैफ में नौकरी दिलाउंगी उसके बाद ही मैं रजत के सामने जाऊँगी ।
उसके दुसरे दिन रजत गली में खड़े-खड़े कुछ सोच रहा था तभी अचानक उसका दोस्त आया जो उस कैफ में उसके साथ काम करता था । उसने बताया कि दोस्त तुम्हे अपनी नौकरी वापस मिल गई" चलो साथ में ही काम करते है । रजत ने अपने दोस्त से पुछा यार कैसे हुआ और किसने मुझे उसी कैफ में दुबारा काम दिलवाया। तो उस लड़के ने बताया कि उसने यह सब किया वह लड़का एक तरफ हो गया और रजत ने देखा तो सामने अर्पिता खड़ी थी । उसका चेहरा उतरा हुआ था रजत कुछ नही बोला पर अर्पिता ने अपने हाथ उपर किये तो उसकी टीशर्ट उपर हुई और नाभि से जस्ट लेफ्ट साइट पर लिखा हुआ था" i love you... यह देखते ही रजत वहा से जाने लगा, अर्पिता ने जाकर उसका हाथ पकड़ लिया और कहने लगी रजत मुझे माफ कर दो मैं तुमसे बहुत प्यार करती हू।
अर्पिता अपने प्यार का इजहार कर रही थी और रजत तब भी अपना मुँह फुलाए खड़ा था उसपर कोई असर नही था । अर्पिता हस्ती हुई रजत से कहने लगी कि तुम ऐसे नही मानोगे इतना कहकर वो रजत से लिपट गई और रजत अर्पिता को अपने साथ लिपटी हुई देखकर वो प्यार से मुस्कुराने लगा और कहने लगा, i love you... अर्पिता । मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा । रजत मैं तमसे बहुत प्यार करती हु और हमेशा करती रहूँगी । फिर दोनो एक साथ कॉफी शॉप गए और बड़े प्यार से अर्पिता और रजत ने कॉफी पी
तो दोस्तो इस प्रकार कैफ बॉय और खूबसूरत लड़की के बीच हुआ प्यार । आज भी दोनो एक दूसरे से बहुत प्यार करते है
दोस्तों अगर आपको यह कहानी ( कैफ बॉय लव स्टोरी - Cafe Boy Love Story in Hindi ) पसंद आई हो तो हमें Comment करके जरूर बताएं और अगर आप लव स्टोरीज पढ़ना पसंद करते है तो हमारे साथ बने रहे और इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें। इस वेबसाइट मैं हम लव स्टोरीज, रोमांटिक स्टोरीज, और अनेको मजेदार स्टोरीज पब्लिश करते है। धन्यवाद.....
दोस्तो अगर आप भी कोई स्टोरी लिखकर हमारी वेबसाइट kahanirishteki.com पर पब्लिश करवाना चाहते है तो आप हमारे इस Official Gmail (kahanirishteki@gmail.com) पर अपनी कोई भी स्टोरी लिखकर भेज सकते है । हम आपकी Story 24 घंटे में पब्लिश कर देंगे ।
0 टिप्पणियाँ
हेलो फ्रेंड्स प्लीज स्पैम कमेंट ना करे, पोस्ट कैसी लगी जरूर बताए और पोस्ट शेयर जरूर करें